सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा द्वारा फ्लोर टेस्ट करवाने की याचिका पर सुनवाई: M.P. कांग्रेस विधायकों के वकील दुष्यंत दवे SC में-'आज हम एक अजीबोगरीब स्थिति में हैं। म.प्र. की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा दिखाया था। उस दिन सबसे बड़ी पार्टी ने विश्वास मत जीता था'
न्यायाधीश डॉ.डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में वकील दुष्यंत दवे ने सुप्रीम कोर्ट में आगे कहा कि एक बहुत ही स्थिर सरकार 18 महीनों से काम कर रही थी। उन्होंने न्यायालय को यह भी बताया कि भाजपा ने बल का इस्तेमाल किया है और वह लोकतांत्रिक सिद्धांतों को नष्ट कर सकती है।