भाकियू सुप्रीमो  नरेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का  ऐतिहासिक  धरना प्रदर्शन शुरू...............................................................................

मुजफ्फरनगर 17 फरवरी प्राप्त समाचार के अनुसार  किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं किसानों के मसीहा  श्री राकेश टिकैत  एवं  किसानों के युवा हृदय सम्राट भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के मार्गदर्शन में आज मुजफ्फरनगर में कचहरी परिसर में किसानों का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है एवं ऐतिहासिक सफलता के साथ चल रहा है बड़ी संख्या में किसान विभिन्न क्षेत्रों से कचहरी परिसर पहुंच रहे हैं बड़ी तादाद में ट्रैक्टरों पर बैठ कर और अपने अपने साधनों से तथा पैदल किसानों का सैलाब कचहरी की ओर बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस एवं प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है जनपद मुजफ्फरनगर में आज भारतीय किसान यूनियन के धरने को लेकर पुलिस प्रसासन एक्टिव मॉड पर  जनपद में हर जगह मोड़,चौराहे,हाइवे,कस्बे बायपास पर भारी पुलिस फोर्स तैनात ,डीएम कार्यालय बना छावनी ,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  एलआईयू तंत्र व डॉग स्क्वायड कचहरी परिषर में सुरक्षा व्यवस्था की जांच करता हुआ वही जनपद में लॉ एंड ऑर्डर को सुनिश्चित कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त 


जनपद मुजफ्फरनगर में कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन का घेरा डालो डेरा डालो शुरू हुआ धरना धीरे धीरे किसानों की भीड़ बढ़नी शुरू ,वही एडीएम प्रसासन अमित सिंह सहित जानसठ सीओ शकील अहमद,बुढ़ाना सीओ गिरजा सिंह त्रिपाठी और सदर सीओ कुलदीप सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ धरने पर मौजूद


डीएम कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन ने खड़ा किया ट्रेक्टर ट्रोली ,बीकेयू कार्यकर्ताओ ने कि नारेबाजी


भारतीय किसान यूनियन के धरने में अव्यवस्थाओं का बोल बाला पैदल निकलने का रास्ता भी बन्द आमने सामने बीकेयू के कार्यकर्ताओं ने गाड़िया खड़ी कर कचहरी का मैंन गेट किया बन्द,रोडवेज तक लगी ट्रेक्टर ट्रॉलियों कि लम्बी लाइने बीकेयू रास्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे धरने में ,हुई नारेबाजी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के कचहरी परिसर में आने से किसानों में नया जोश नजर आया तथा जबरदस्त नारेबाजी भी की
 आज मुज़फ़्फ़रनगर में भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन का ऐलान,प्रशासन ने कचहरी समेत जगह जगह भारी फ़ोर्स किया तैनात
ओशो भाकियू के धरने को लेकर जिला पुलिस प्रशाशन सतर्क भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए हजारों किसान कचहरी पहुंच रहे हैं जिनके कारण ट्रैक्टरों ने पूरा शहर जाम कर दिया है आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर में आज  किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन का एक बड़ा विशाल धरना पर्दशन! जो अनिश्चितकालीन तक चलेगा,इसी धरने पर्दशन को लेकर जिला पुलिस प्रशाशन पूरी तरह सतर्क है जगह जगह चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है जिससे कि धरना पर्दशन के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न घट जाए।वही हम आपको बता दे कि आज भारतीय किसान यूनियन का किसानों की विभिन्न मांगों व मुद्दों को लेकर एक विशाल धरना पर्दशन होने  है जिसमे जिले भर से हजारों की तादात में किसान इस धरना पर्दशन में पहुंच रहे हैं।वही इस धरना पर्दशन से पूर्व एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने स्वंय धरना पर्दशन स्थल का निरीक्षण करके  सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही  किसानों से शांति व्यवस्था बनाने का भी अनुरोध किया उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन का  यह धरना प्रदर्शन पहले से ही घोषित है  तथा इस धरना प्रदर्शन में कचहरी में  बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं  किसानों की भीड़ के कारण ट्रैक्टरों की भीड़ के कारण  आज पूरे शहर में  चारों और जाम नजर आया जिससे समस्या  जनता के सामने भी आती रही  तथा आम जनता को बहुत कठिनाई भी उठानी पड़ी  परंतु  भारतीय किसान यूनियन के वालंटियर लगातार  व्यवस्था बनाते रहे ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए  भारतीय किसान यूनियन का विशाल धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है समाचार लिखे जाने तक बड़ी संख्या में किसानों का कचहरी पहुंचना जारी है |