सहारनपुर। प्याज के बढ़ते दामों ने पिछले दस दिनों के दौरान अचानक बड़ा ऊछाल आ जाने से व्यापारी ही नहीं ग्राहक भी सक्ते में है। व्यापारियों का खर्च वही लेेकिन दुकान को बरकरार रखने के लिए खरीद के दाम पर ही प्याज बेच रहे हैं। दस दिनों में प्याज के दामों में 15 रूपये से भी अधिक का प्रति किलो पर उछाल आया है।
पिछले दिनों अच्छा प्याज 30 से 40 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था। अचानक इतनी तेजी आई कि प्याज के दाम 50 रूपये से लेकर 60-70 रूपये तक पहुंच गये हैं। व्यापारियों का कहना है कि दाम बढ़ने से उन्हें कोई लाभ नहीं बल्कि जो रोजाना की कमाई होती थी वह शून्य पर पहुंच गयी है। मजबूरी में खरीद के दाम पर ही दुकानदारी बरकरार रखने को अपना माल बेचकर समय काट रहे हैं। वहीं होटल व ढाबों पर भी खाने के साथ परोसे जाने वाले प्याज के दामों की बढोत्तरी को देखते हुए व्यवसायी भी हाथ खींच रहे हैं। वही इस संबंध में कुछ ग्रहणीओं से बात हुई तो उन्हें कहा घर चलाना मुश्किल हो गया है सब्जियों के रेट भी आसमान छू रहे हैं इन सब को कंट्रोल करना सरकार का काम है जो वह नहीं कर रही है।