महिला अस्पताल में तीमारदारों से की गई हाथापाई व गाली गलौच

 हंगामा, अस्पताल प्रशासन से नही होती कोई कार्यवाही*


मुज़फ्फरनगर- अवैध वसूली मरीज़ों व तीमारदारों से अभद्रता के लिए ज़िला महिला अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहता है, आज फिर ऐसा है एक मामला सामने आया है, जिसमे मरीज़ के महिला तीमारदार के साथ महिला कर्मी व पुरुष कर्मी द्वारा गाली गलौच व हाथापाई की गई, पीड़ित तीमारदार शिकायत के लिए महिला सीएमएस के ऑफिस पहुंची मगर सीएमएस नही मिली,  पीड़ित ने मीडिया को अपनी मदद के लिए बुलाया तो मीडिया के लौटने के बाद उक्त अस्पताल कर्मियों ने पीड़ित को देख लेने की धमकी तक दे डाली, अस्पताल में आये दिन इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी पर कोई कार्यवाही नही की जाती जिससे अभद्रता करने वाले अस्पताल कर्मियों के हौसले बुलंद हैं