फिरौती ने मिलने पर दो की करदी थी हत्या
2011 में पुरकाजी के ग्राम नगला दुहेड़ी में हुई थी घटना
मूज़फ्फर्नागर
गत 8 दिसंबर 2011 को पुरकाजी के ग्राम नगला दुहेड़ी में दो ग्रामीणों ज्ञान सिंह 25 व राजपाल 45 का फिरौती के लिए अपहरण के बाद हत्या के मामले में एक आरोपी कलीम उर्फ कालू को फांसी की सज़ा सुनाई है जब कि 4 आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी केरदया है मामले की सुनवाई ए डी जे 11 राजेश भारद्वाज की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ए डी जी सी कमल कुमार ने पैरवी कर 14 गवाह के बयान दर्ज कराए
गत 8 दिसम्बर 2011 को थाना पुरकाजी के ग्राम नगला दुहेली में ज्ञान सिंह 25 व राजपाल 45 का दो लाख की फिरौती के लिए अपहरण के बाद हत्या करदी थी एम रहमान
2
चर्चित आसिफ जायदा हत्या कांड- 50 हज़ार के इनामी रहे शाहरुख पठान सहित 5 आरोपी सबूत के अभाव में बरी
कुख्यात आसिफ जाएदा कीपुलिस
अभिरक्षा में रेलवे स्टेशन पर हुई थी हत्या
मुज़फ्फर नगर
गत 17 अप्रैल 2015 को कोर्ट पेशी के बाद वापस नैनी जेल लेजरहे कुख्यात आसिफ जाएदा की पुलिस अभी रक्षा में मूज़फ्फर्नागर रेलवे स्टेशन पर गोली मारकर हत्या के मामले में चर्चित 50 हज़ार के इनामी रहे शाहरुख पठान व उसके 4 साथियों फैसल ।शोबि ।रिहान साजिद उर्फ कला को आज सबूत के अभाव में बरी करदिया है मामले की सुनवाई ए डी जे 5 गैंगेस्टर कोर्ट वीरेंदर कुमार पांडेय की कोर में हुई बचाव पक्छ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ज़ुलकरण सिंह व मोहम्मद रिज़वान ने पैरवी की आरोपियों में एक को छोड़ कर सभी जेल में हैं
घटना के संबंद में रेलवे पुलिस जीआरपी ने हत्याकांड में 5 के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी